जौनपुर। रामनगर ब्लॉक पे अधिकारियों को नहीं है किसी का डर अपने पदों का निर्वाहन कोई अधिकारी करते हुए ब्लॉक पर नहीं दिखता है वहीं औरा गांव निवासी एक व्यक्ति ने नाम न छपने की बात कह बताया की ब्लाक अधिकारियों से सब लोग एकदम थक हार चुके हैं आपको बता दें कि जन्म प्रमाण पत्र को लेकर सरकार इतनी सख्त है लेकिन ब्लॉक के अधिकारी व कर्मचारी सिर्फ अपनी जेब भरने में पड़े हुए हैं उन्हें अपने काम से कोई लेना-देना नहीं है कोई कितना भी परेशान क्यों ना हो उन्हें सिर्फ जेब गर्म करने से मतलब है प्रमाण पत्र बनवाने के लिए लोगों को दर-दर भटकना पड़ रहा है उच्चधिकारियो का ध्यान इस पर नहीं पड़ रहा है जिससे आम जनमानस को बड़ी ही कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है सवाल बच्चों की भविष्य का है जिससे अधिकारी कर्मचारी को कोई लेना-देना नहीं है एक आय प्रमाण पत्र में दो-दो महीने ढाई ढाई महीने लग जा रहे हैं जबतक उनकी जेब गर्म नहीं हो रही है तब तक एक टेबल से दूसरी टेबल पर प्रार्थना पत्र नहीं पहुंच रहा है आखिरकार इसे ऑनलाइन क्यों नहीं किया जा रहा है जब अधिकारी अपने काम से विमुख हैं तो सरकार कोई ठोस कदम क्यों नहीं उठा रही है क्यों बच्चों के भविष्य से खेला जा रहा है यह बड़ा सवाल है की आखिरकार अधिकारी कब संभालेंगे अपनी जिम्मेदारी।
आय प्रमाण पत्र बनवाने के लिए अधिकारी कर रहे है बड़ी धांधली। ग्रामीण है परेशान सरकार नही दे रही ध्यान
