जौनपुर। जलालपुर थाना क्षेत्र के गयासपुर निवासी दंपति ने मंगलवार के दिन जिलाधिकारी कार्यालय के सामने खुद पर पेट्रोल छिड़कर आत्मदाह का प्रयास किया है। दंपति ने जैसे ही खुद पर पेट्रोल डालकर माचिस जलाई वैसे ही आस पास में मौजुद सुरक्षा कर्मियों ने उसे रोक लिया। गयासपुर निवासी ने अमृत लाल ने आरोप लगाते हुए कहा कि मेरे पिता ने अपनी पूरी संपत्ति बेटे के नाम कर दी है। इस मामले को लेकर कोर्ट में कोर्ट का फैसला बेटे के पक्ष में आया है। पीड़ित ने जलालपुर पुलिस पर भी आरोप लगाते हुए बताया कि वह मुझे खेती करने से रोक रहें हैं। इस मामले को देखते हुए एसपी सिटी ने जांच के लिए टीम गठित कर दिया है। दंपत्ति के आत्मदाह की सूचना मिलने पर जिलाधिकारी अनुज झा स्वयं अपने दफतर से निकल कर पीड़ित से बातचीत की है। पीड़ित अमृत लाल ने आज बबूल का पेड़ काट रहें थें कि तभी जलालपुर थानेदार आकर डांटते हुए पेड़ को काटने से रोक दिया।
Related Posts
युवक ने की आत्महत्या, फारेंसिक टीम कर रही जांच, जल्द होगा खुलासा
- AdminMS
- October 3, 2024
- 0
तारीखी जुलूस -ए-चादर सकुशल सम्पन्न
- AdminMS
- August 25, 2024
- 0