जौनपुर। जनपद की मूल निवासी बेटी माही शर्मा अलीगढ़ जनपद के जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में भर्ती है। मरीज माही शर्मा पुत्री अरविंद शर्मा निवासी पाल्हामऊ ब्लॉक करंजाकलां जनपद जौनपुर की मूल निवासी है जो दिल में सुराख होने के चलते ऑपरेशन में 6 यूनिट ब्लड की आवश्यकता पड़ी तो शैलेंद्र शर्मा मुख्य सचिव भारतीय नाई कल्याण विकास सेवा समिति जौनपुर की सूचना पर एम डब्ल्यू ओ के प्रांतीय अध्यक्ष घनश्याम शर्मा के एक निवेदन पर अलीगढ़ एवं हाथरस जनपद के समाजसेवियों ने रक्तदान कर मानवता को बचाने का महान व पुनीत कार्य किया। हाथरस जनपद के गांव नगला वीर सहाय सिकंदराऊ रवींद्र सिंह सविता ने पहुंचकर अपना रक्तदान किया वहीं अलीगढ़ जनपद के कर्पूरी वादी एकता संस्थान के जिला अध्यक्ष अजीत ठाकुर (बालाजी) ने अपना रक्तदान किया।ऑपरेशन सफल रहा डॉक्टर ने उसके मां से बताया की 24 घंटे के अंदर मरीज के स्वास्थ्य का सही पता चलेगा। ऑपरेशन के दौरान वहां के कई सामाजिक साथियों की भी उपस्थिति बरकरार रही जिसमें प्रभात कुमार सविता, विष्णू सविता आदि मौजूद रहे। मरीज की मां रीना शर्मा ने दोनो रक्तदानियों का आभार प्रकट किया।
माही शर्मा के ऑपरेशन के लिए समाजसेवियों ने किया रक्तदान
