नव युवक जन सेवा क्लब अयोध्यापुर द्वारा धूमधाम से मनाया गया 76वा गणतंत्र दिवस

Share

पूर्वांचल लाइफ जौनपुर

वाराणसी। नव युवक जन सेवा क्लब अयोध्यापुर वाराणसी के नेतृत्व में गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर बच्चो के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं देशभक्ति की भावना के सन्देश के साथ गणतंत्र दिवस का पर्व बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। नव युवक जन सेवा क्लब पिछले 30 वर्षो से सांस्कृतिक कार्यक्रम और देशभक्ति के सन्देश के साथ यह कार्यक्रम मनाते आ रहा है, कार्यक्रम की शुरुआत बच्चो के द्वारा प्रस्तुत हास्य एवं देशभक्ति से परिपूर्ण नाटक की प्रस्तुति एवं बच्चो के लिए प्रतियोगिता का आयोजन एवं पुरस्कार वितरण करके किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रोहनिया विधान सभा के पूर्व विधायक थे तथा कार्यक्रम में मुख्य रूप से विभिन्न ग्रामसभाओं के माननीय व्यक्तियों का भी जमावाड़ा रहा। कार्यक्रम का संचालन नव युवक जन सेवा क्लब के पूर्व अध्यक्ष दुर्गा प्रसाद मौर्या और पूर्व संचालक एवं पूर्व ग्राम प्रधान प्रतिनिधि वंशराज मौर्या द्वारा किया गया। कार्यक्रम में क्लब पूर्व महामंत्री राजकुमार मौर्या, शिवशंकर मौर्या एवं वरिष्ठ पूर्व सदस्य रामबचन मौर्या एवं क्लब के अध्यक्ष धरम चंद्र मौर्या, उपाध्यक्ष सुरेंद्र मौर्या, महामंत्री शक्ति चंद्र, मैनेजर डा रोहित मौर्या, कोषाध्यक्ष राहुल मौर्या, प्रवक्ता राजू मौर्या, बसंत मौर्या, मीडिया प्रभारी शिवशंकर (आजाद मौर्या) एवं सदस्य गण संतोष मौर्या, रामपूजन मौर्या, श्यामबाबू, अवधेश, मनीष, रामा सरे, उमेश, बाबूलाल (मिस्त्री) योगेश, आकाश राज, कृष्णा मौर्या, नीरजमौर्य (सैनिक), राजू, आशीष, विनोद, प्रीतम, शुभम, अंकित, कवि, गोविन्द, रंजीत, मृत्युंजय, कुलदीप, प्रमोद, शशांक, रोहित, उमंग मौर्या एवं समस्त ग्रामवासियों की गरिमामई उपस्थिति से कार्यक्रम को सफल बनाया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!