क्षतिग्रस्त नाला के पुननिर्माण को लेकर किसान नेताओं ने उपजिलाधिकारी को सौंपा पत्रक

Share

क्षतिग्रस्त नाले का निर्माण नही तो वोट नहीं: किसान नेता अजीत सिंह

केराकत जौनपुर

स्थानीय क्षेत्र के अंतर्गत केराकत खुज्झी मार्ग पर स्थित क्षतिग्रस्त टाई बीर नाला पुल का निर्माण न किए जाने से आक्रोशित किसान नेताओं ने उपजिलाधिकारी को एक पत्रक देकर अभिलंब क्षतिग्रस्त ताई नाला पुल का निर्माण करने की मांग किया। वहीं किसान नेता अजीत सिंह के नेतृत्व में कुछ किसान नेताओं ने शुक्रवार को उपजिलाधिकारी सुनील कुमार भारती को इस आशय का ज्ञापन दिया है कि केराकत-खुज्झी मार्ग स्थित टाई नाला पुल एक अर्से से क्षतिग्रस्त है। लेकिन इसका पुनर्निर्माण नहीं कराया गया। पुल की दयनीय दशा के मद्देनजर प्रशासन ने पुल के दोनों तरफ लोहे का पिलर लगाकर बड़े वाहनों के आवागमन पर रोक लगा दिया है। किंतु शिकायत यह है कि ड्यूटी देने वाले पुलिसकर्मी सुविधा शुल्क लेकर बड़े वाहनों को पास करा देते हैं। इस पुल पर सड़क दुर्घटनाएं भी हो चुकी है। कुछ लोगों की मौत भी हो चुकी है। किसान नेताओं का कहना है की मरम्मत के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति करके राम भरोसे छोड़ दिया गया है। कभी भी किसी बड़ी दुर्घटना होने के से इन्कार नहीं किया जा सकता है। उपजिलाधिकारी सुनील कुमार भारती को दिए ज्ञापन में किसान नेताओं द्वारा चेतावनी भरी लहजे में यह कहा गया है। कि टाई बीर नाला पुल का निर्माण शीघ्र करके सभी छोटे-बड़े वाहनों का आवागमन सुव्यवस्थित ढंग से प्रारंभ नहीं किया गया तो आगामी लोकसभा के चुनाव में मतदान का बहिष्कार करने पर ग्रामीण विवस होंगे। ज्ञापन देने वालों में किसान नेता अजीत सिंह डोभी, जयप्रकाश राम, रामेश्वर सिंह, अरविंद कुमार पांडे, वंशराज निषाद, उधम सिंह एवं जैकेश भाष्कर आदि किसान नेता शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!