जौनपुर! शीराज़ ए हिन्द सहयोग फाउंडेशन के बैनर तले “निशुल्क” प्याऊ जल का शुभारंभ किया गया। भीषण गर्मी को देखते हुए यात्रियों व राहगीरों के लिए “निशुल्क” प्याऊ जल का स्टॉल मल्हनी पड़ाव पर लगाया गया! “शिराज ए हिन्द” सहयोग फाउंडेशन के मुख्य ट्रस्टी एमडी शिराज ने बताया की गर्मी के बढ़ते तापमान से प्यास से परेशान यात्रियों के लिए “निशुल्क” प्याऊ की व्यवस्था की गईं है। पूरी गर्मी भर “निशुल्क” प्याऊ की व्यवस्था चालू रहेगी, “निशुल्क” प्याऊ की व्यवस्था धीरे धीरे पुरे नगर में की जायेगी। शुभारंभ कार्यक्रम में शिराज ए हिन्द सहयोग फाउंडेशन के सदस्य आर्यन सिद्दिकी, अब्दुल रब, गौरव वर्मा, राजकुमार यादव, सचिन यादव, अवनीश यादव, महबूब खान, लाल चंद चौरसिया, मनोज यादव लकी सिंह, पंकज, दानिश इकबाल, मोo नदीम आदि लोग उपस्थित रहे।
“शीराज ए हिन्द” सहयोग फाउंडेशन द्वारा “निशुल्क” प्याऊ जल का शुभारंभ
