मुनाफाखोरों से होने वाली अवैध कमाई से अपनी सेहत सुधार रहा है विभागीय अधिकारी
पूर्वांचल लाइफ/तामीर हसन शीबू
उत्तर प्रदेश/जौनपुर!
कहते है “पहला सुख निरोगी काया” और निरोगी काया का आधार हमारा खान- पान है। लेकिन जिले में नकली खाद्य पदार्थों से बाजार पट गया है। असली-नकली की पहचान कर पाना अब मुश्किल हो गया है। मुनाफाखोर नकली खाद्य पदार्थों से एक ओर जहां अपनी तिजोरी भर रहे हैं। वहीं जनपदवासियों के साथ खुलेआम खिलवाड़ हो रहा है। सम्बन्धित विभाग के अधिकारी तो कागजों पर खूब कार्रवाई कर रहे हैं। लेकिन हकीकत यह है कि जिले के बाजारों में नमक, बेसन, हल्दी, सरसों तेल, घी, पनीर, खोवा जैसे नकली खाद्य पदार्थों से जिले का बाजार पटा पड़ा है नकली सामानों की बिक्री पर शिकंजा कसने वाले अधिकारी पूरी तरह आंख मूंदे बैठे हुए हैं। जिले का यह विभाग तो ऐसे मुनाफाखोरों के अवैध कमाई से अपनी सेहत तो सुधार रहा है लेकिन जनपद वासियों की सेहत के साथ खुलेआम खिलवाड़ हो रहा है। खाद्य पदार्थो के साथ-साथ ब्रांड के नाम पर अब बाजारों में नकली अंडर गारमेंट भी धड़ल्ले से बेचे जा रहे हैं। शहर का सब्जी बाजार व नवाब बाग तो नकली अंडर गारमेंट्स का हब बन गया है। इन बाजारों में तो ब्रांडेड के नाम पर नकली गंजी, बनियान, अंडरवियर, ईनर जैसे अंडर गारमेंट्स के सामानों से बाजार पटा पड़ा है। खाद्य पदार्थ अंडर गारमेंट्स के साथ- साथ नकली सौंदर्य प्रसाधन सामानों का भी जनपद का बाजार गुलजार है। जिले के बाजारों में कम्पनी के नाम पर धड़ल्ले से खाद्य पदार्थ, अंडर गारमेंट्स व सौन्दर्य प्रसाधन के सामान बेचे जा रहे हैं। नकली सामान बेचकर जहां मुनाफाखोर अपनी तिजोरी भर रहे हैं। तो वहीं सम्बन्धित अधिकारी ऐसे दुकानदारों से होने वाली अवैध कमाई से अपनी सेहत सुधारने में लगे हुए हैं।