पूर्वांचल लाइफ/जौनपुर
जिलाधिकारी डा० दिनेश चंद्र के आदेश पर जनपद में पड़ रही अत्यधिक ठंड और शीतलहर के दृष्टिगत नौवीं से बारहवीं तक के समस्त बोर्डों के विद्यालयों में अध्ययनरत विद्यार्थियों के लिए 7 जनवरी से 14 जनवरी तक अवकाश घोषित कर दिया गया है। इस दौरान पूर्व निर्धारित प्रायोगिक या अन्य परीक्षाएं अपने निर्धारित शेड्यूल के अनुसार सम्पन्न कराई जायेंगी तथा विद्यालयों में शिक्षक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों को उपस्थित होकर अपने दायित्वों का निर्वहन करना होगा। गौरतलब है कि भीषण ठंड और गलन के चलते समस्त बोर्डों के आठवीं कक्षा तक के विद्यालयों में जनपद में 14 जनवरी तक के लिए पहले से ही शीतकालीन अवकाश चल रहा है।
बताते चलें कि पिछले सप्ताह से ही समूचा जनपद भीषण शीतलहर की चपेट में है। मंगलवार की सुबह से चल रही सर्द हवाओं से गलन और बढ़ गई है जिससे सड़कों पर सन्नाटा पसरा हुआ है तथा व्यवसायिक गतिविधियां तथा आमजनजीवन बुरी तरह प्रभावित है। लोग अपने घरों में ब्लोवर और अलाव से चिपके हुए हैं। बहुत जरूरी होने पर ही घरों के बाहर जा रहे हैं। किसानों को गेहूं की सिंचाई करने तथा पालतू पशुओं को ठंड से बचाने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है।