गाजीपुर। बहरियाबाद पुलिस ने अपराध और अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत एक बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने रात्रि गस्त और चेकिंग के दौरान एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है, जिसके कब्जे से एक अदद अवैध तमंचा .315 बोर और एक अदद जिंदा कारतूस .315 बोर बरामद हुआ है।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम मनोज राजभर है, जो थाना बहरियाबाद का हिस्ट्रीशीटर है। अभियुक्त के खिलाफ कई मामले दर्ज हैं, जिनमें हत्या का प्रयास, लूट, और आर्म्स एक्ट के मामले शामिल हैं।
पुलिस टीम ने अपनी सूझबूझ और गश्त के दौरान अभियुक्त को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।