पुलिस की कार्यवाही से गोतस्करों में मचा हड़कंप
रिपोर्ट मोहम्मद अरशद/पूर्वांचल लाइफ
जौनपुर। खेतासराय पुलिस अधीक्षक डॉ.अजय पाल शर्मा के निर्देश पर शाहगंज सर्किल की पुलिस टीम ने पशु तस्करों के खिलाफ बड़ा अभियान शुरू कर दिया है। शाहगंज के तेजतर्रार डिप्टी एसपी अजीत सिंह चौहान के निर्देशन में खेतासराय थानाध्यक्ष रामाश्रय राय ने ऐसे ही दो कुख्यात पशु तस्कर को तमंचा व कारतूस के से गिरफ्तार कर चालान न्यायालय भेज दिया।
आपराधिक गतिविधियों को रोकने के लिए पुलिस एसपी के निर्देश पर फरार बदमाशों के यहाँ दबिश दे रही है। जिसकी पुलिस को लंबे समय से तलाश थी । ग्राम लेदरही निवासी अकमल पुत्र असलम थाना खेतासराय और हसनैन उर्फ हदीश निवासी ग्राम बिरीशमशुद्दीनपुर थाना खुटहन हालपता – ग्राम लेडरही थाना खेतासराय को बीते कई माह से पुलिस संबंधित मुकदमें में तलाश रही थी। सोमवार को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर प्रभारी निरीक्षक रामाश्रय राय ने गोवध अधिनियम समेत कई अन्य धाराओं में अमरेथुआ मोड़, सोंगर और कासिमपुर मोड़ से विभिन्न समय में चेकिंग के दौरान गिरफ्तार कर लिया है। तलाशी लिया तो उनके पास से एक- एक अदद तमंचा मय कारतूस बरामद किया है।
गिरफ्तारी करने वाली टीम में थानाध्यक्ष रामाश्रय राय, कस्बा चौकी इंचार्ज मो. तारिक अंसारी, प्रभरी चौकी इंचार्ज मानीकला शैलेन्द्र कुमार राय, हेड कांस्टेबल राजकुमार यादव, का. शुभम त्यागी, अमरजीत कुमार, धर्मेन्द्र कुमार, शुभम त्यागी, अमरजीत कुमार, धर्मेन्द्र कुमार समेत अन्य पुलिस कर्मी शामिल रहे।