जौनपुर।
जनपद न्यायाधीश अनिल कुमार वर्मा के निर्देश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव प्रशांत कुमार सिंह की देखरेख में डिफेंस काउंसिल टीम ने शुक्रवार को जिला कारागार जौनपुर का औचक निरीक्षण किया।
इस दौरान डिफेंस काउंसिल अनिल कुमार सिंह, डॉ. दिलीप कुमार सिंह एवं प्रकाश तिवारी ने बंदियों से मुलाकात कर उनके स्वास्थ्य, भोजन, वस्त्र, साफ-सफाई, प्रदूषण और अन्य बुनियादी सुविधाओं की स्थिति का जायजा लिया। टीम ने जेल प्रशासन से बातचीत कर व्यवस्थाओं की समीक्षा की और आवश्यक सुधार हेतु निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान बंदियों को उनके संवैधानिक अधिकारों एवं कर्तव्यों के बारे में जागरूक किया गया। साथ ही उन्हें यह भी बताया गया कि यदि उन्हें किसी भी प्रकार की विधिक सहायता की आवश्यकता हो, तो जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जौनपुर द्वारा सभी सुविधाएं निशुल्क रूप से उपलब्ध कराई जाती हैं।
प्राधिकरण की ओर से बंदियों को अपने मुकदमों से संबंधित जानकारी लेने, विधिक सलाह प्राप्त करने और अन्य सुविधाओं के प्रभावी उपयोग के लिए प्रेरित किया गया। अंत में टीम ने जनपद न्यायाधीश द्वारा दिए गए निर्देशों से जेल प्रशासन को अवगत कराते हुए त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करने की अपील की।