पूर्वांचल लाइफ/अनवर हुसैन
जौनपुर। खुटहन पल्स पोलियो दिवस के पूर्व संध्या में सीएससी के प्रभारी अधीक्षक आरिफ खान के नेतृत्व में जागरूकता रैली निकाली गई।आशा एनम ने ठाना है पोलियो दूर भगाना है। हाथों में जागरूकता संदेश लिखीं तख्तियां तथा नारा लगाती हुई आशा बहुएं अस्पताल से निकल चौराहे से पिलकिछा रोड होते हुए पुनः सीएससी पहुंची। चिकित्सकों ने बताया कि पल्स पोलियो महा अभियान 8 दिसंबर से शुरू होकर 15 तक चलेगा। इस मौके पर प्रदीप कुमार, आनंद दूबे, नवीन श्रीवास्तव, राजेश, आफताब, अनीता, शकुन्तला, संगीता पाल, राधा सोनी पत्रकार अरुण यादव आदि शामिल रहें।