विद्यालय के सामने शराब की दुकान, नाराज अभिभावक— जिम्मेदार विभाग बेखबर

Share

जौनपुर नगर के भण्डारी स्टेशन रोड स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय हैदरगंज के ठीक सामने संचालित शराब की कम्पोजिट दुकान (देशी, विदेशी व बीयर) छात्रों की शिक्षा और सुरक्षा के लिए बड़ा खतरा बनती जा रही है। विद्यालय में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के अभिभावकों में इसको लेकर भारी नाराजगी है, लेकिन जिम्मेदार विभाग आंख मूंदे बैठे हैं।

स्थानीय लोगों और अभिभावकों का कहना है कि जब से विद्यालय के सामने यह शराब की दुकान खुली है, तब से माहौल काफी अशोभनीय हो गया है। स्कूल खुलने और छुट्टी के समय दुकान के बाहर शराबियों की भीड़ लगी रहती है। खुलेआम शराब और बीयर पीते हुए लोग सड़क किनारे खड़े रहते हैं, जिससे छात्राओं को विद्यालय आने-जाने में असहजता महसूस होती है।

“शिक्षा का मंदिर बना शराबियों का अड्डा”——–

अभिभावकों का कहना है कि विद्यालय जैसे पवित्र स्थान के सामने शराब की दुकान होना न केवल नैतिक रूप से अनुचित है, बल्कि यह बच्चों की मानसिकता पर भी गलत असर डालता है। कई बार नशे की हालत में लोगों द्वारा अभद्र व्यवहार किए जाने की भी शिकायतें सामने आई हैं, जिससे छात्राओं की सुरक्षा को लेकर चिंता और बढ़ गई है।

शिकायतों के बावजूद कार्रवाई नहीं———-

स्थानीय लोगों का दावा है कि इस विषय में कई बार लिखित और मौखिक शिकायतें की जा चुकी हैं, लेकिन न आबकारी विभाग और न ही शिक्षा विभाग के किसी अधिकारी ने अब तक कोई ठोस कदम उठाया है। लोग सवाल उठा रहे हैं कि आखिर स्कूल के सामने इस तरह की दुकान को लाइसेंस कैसे जारी कर दिया गया?

स्थानीय जनप्रतिनिधियों और प्रशासन से उम्मीद——-

अभिभावकों और सामाजिक संगठनों ने मांग की है कि इस दुकान को अविलंब विद्यालय के सामने से हटाया जाए और इस तरह की लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों पर कार्रवाई की जाए। उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं की गई, तो वे आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!