पूर्वांचल लाइफ/अमित तिवारी
जौनपुर। रेलवे बोर्ड के चेयरमैन सतीश कुमार ने शनिवार को जंघई जंक्शन रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया। वह सुबह साढ़े नौ बजे विशेष सैलून से पहुंचे। उन्होंने सर्कुलेटिंग एरिया, आरपीएफ थाना, जीआरपी चौकी, और प्लेटफॉर्म नंबर एक से पांच तक का बारीकी से निरीक्षण किया।
सतीश कुमार ने सर्कुलेटिंग एरिया का विस्तार करने के लिए पुराने पावर हाउस को जल्द हटाने के निर्देश दिए। उन्होंने प्लेटफॉर्म नंबर एक पर बिछाई जा रही रेलवे लाइन और पुराने आरक्षण काउंटर को हटाकर नया बनाने के कार्यों का निरीक्षण किया। प्लेटफॉर्म पर टूटी हुई टाइल्स देखकर संबंधित ठेकेदार को फटकार लगाई और स्टेशन अधीक्षक कोमल सिंह से इसे तुरंत ठीक कराने को कहा।
यार्ड रिमॉडलिंग कार्यों की धीमी गति पर नाराजगी जाहिर करते हुए उन्होंने अमृत भारत योजना के तहत जारी कार्यों को तेज गति से पूरा करने का निर्देश दिया।उनका सैलून सुबह 10:50 बजे फाफामऊ के लिए रवाना हुआ। इस दौरान उनके साथ डीआरएम लखनऊ शचीन्द्र मोहन शर्मा, स्टेशन अधीक्षक कोमल सिंह, आरपीएफ प्रभारी दीपक कुमार, जीआरपी प्रभारी प्रमोद कुमार यादव समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे। चेयरमैन ने स्टेशन के विकास कार्यों को प्राथमिकता देने पर जोर दिया।