पूर्वांचल लाइफ/अमित तिवारी
जौनपुर। लाइनबाजार थाना क्षेत्र के शिवापार गांव में शनिवार को घर के सामने बैठे युवक लकी यादव और उसके चचेरे भाई प्रिंस यादव पर गांव के चार मनबढ़ युवकों ने हमला कर दिया। किसी तरह दोनों घर में भागकर अपनी जान बचा सके। लकी यादव ने तहरीर देकर आरोप लगाया कि उक्त सभी चारों आरोपी लोगों ने गाली-गलौज करते हुए मारपीट की। प्रभारी निरीक्षक सतीश सिंह ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है। दोनों घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है।