धनंजय राय ब्यूरो/पूर्वांचल लाईफ
भदोही। मंत्री नगर विकास,शहरी समग्र विकास, नगरीय योजनाएं एवं गरीबी उन्मूलन,ऊर्जा एवं अतिरिक्त ऊर्जा, स्त्रोत उ0प्र0 व जनपद प्रभारी मंत्री ए के शर्मा ने तहसील औराई सभागार में विधायक ज्ञानपुर विपुल दूबे, भाजपा जिलाध्यक्ष दीपक मिश्रा व अन्य जनप्रतिनिधियों सहित जिलाधिकारी विशाल सिंह व पुलिस अधीक्षक डॉ0 मीनाक्षी कात्यायन व जनपद स्तरीय अधिकारियों के साथ देर शाम बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया। प्रभारी मंत्री ने पिछली बैठक में दिये गये दिशा निर्देशों का फीडबैक जनप्रतिनिधियों से लिया। जिस पर अपेक्षित सुधार के साथ संतोषजनक व्यक्त किया गया। विद्युत विभाग की समीक्षा के दौरान बिजली विभाग की शिकायतों के सन्दर्भ में बिजली बिल बढ़ाकर व मनमाने ढंग से न भेजने हेतु निर्देशित किया, अन्यथा कठोर करवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि गरीबों का सिर्फ बकाया वसूलने के लिए लाईट न काटा जाये। खेती सिंचाई के समय पर्याप्त लाइट रहनी चाहिए। बताया कि निजी नलकूप कृषकों हेतु लागू मुफ्त विद्युत आपूर्ति योजना के अन्तर्गत 01 अपै्रल, 2023 से पूर्व के बकायों के भुगतान हेतु सम्पूर्ण धनराशि जमा करने हेतु अथवा प्रथम किस्त के भुगतान हेतु पंजीकरण की अन्तिम तिथि को विस्तारित करते हुए 31 जनवरी 2025 कर दिया गया है।
कोट्स
जिलाधिकारी विशाल सिंह द्वारा अवगत कराया गया कि सीएम डैशबोर्ड पोर्टल पर ई श्रेणी में आने वाली परियोजनाएं-प्रधानमंत्री राष्ट्रीय डाईलिसिस कार्यक्रम (डाईलिसिस पोर्टल बन्द होने के कारण), फैमिली आईडी (वर्तमान में प्रदेश में तीसरी रैंक), डेएनआरएलएम बैंक क्रेडिट लिंकेज (बैंको का कॉआरपरेशन बढ़ाया गया) है। जिनमें अपेक्षित सुधार के साथ श्रेणी प्रदर्शन बढ़ा है। प्राथमिक शिक्षा विभाग एमडीएम (मध्यान भोजन कार्यक्रम) व छात्रों की डिजिटल उपस्थिति व फोटो अपलोडिंग में प्रदेश में प्रथम स्थान पर है। निपुण लक्ष्य आकलन में प्रभावी क्रियान्वयन के साथ नैट परीक्षा में शत्-प्रतिशत उपस्थिति के साथ सफलता पूर्वक सम्पादित हो रहा है। जिलाधिकारी ने बताया कि नगर पंचायत ज्ञानपुर व घोसिया के विस्तारीकरण का प्रस्ताव भेजा गया है। आपका सहयोग अपेक्षित है। नगर पालिका परिषद गोपीगंज हेतु एक स्थायी अधिशासी अधिकारी की नियुक्ति की मॉग की गयी।
कृषि विभाग की समीक्षा के दौरान मंत्री गेहूं की बुवाई के समय बीज व खाद्य उर्वरक की पर्याप्त उपलब्धता रहनी चाहिए।
कोट्स
उप निदेशक कृषि द्वारा बताया गया कि बीज की एक्स्ट्रा डिमांड की गयी है। पीडब्ल्यूडी की समीक्षा के दौरान गड्ढा मुक्ति पर विशेष ध्यान देते हुए सड़को के नवीनीकरण विशेष मरम्मत कार्य, कार्ययोजना के जनप्रतिनिधों से एप्रुव्ड कराकर अविलम्ब निर्माण कार्य को क्रियान्वित करने पर बल दिया।
डेंगू के सन्दर्भ में सीएमओ संतोष कुमार चक द्वारा बताया गया कि पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष डेंगू बचाव पर प्रभावी कार्य किये गये है।
कोट्स
समीक्षा बैठक पश्चात् बताया कि जनप्रतिनिधियों व जनपदवासियों के फीडबैक के आधार पर तीन विभागों-बिजली, पुलिस व रेवन्यू में और सुधार अपेक्षित है। उपर्युक्त तीनों विभाग जनहित के कार्यो को समय-सीमा में पूर्ण गुणवत्ता के साथ निस्तारित करना सुनिश्चित करें। उन्होंने जनता की शिकायतों को आईजीआरएस की तरह नये टेक्नोलॉजी सिस्टम से जोडनें का निर्देश दिया। उन्होंने गुजरात में अपने प्रशासनिक सेवा काल के दौरान नवाचार-स्वागत योजना का जिक्र करते हुए बताया कि उच्चाधिकारियों तक आने वाली शिकायती पत्र में यह भी उल्लिखित किया जाये की यहॉ आने से पूर्व उन्होंने किस-किस अधिकारियों से अपनी शिकायत रखी और क्या क्रियान्वयन हुआ। मंत्री ने जनपद के सभी फील्ड अधिकारियों को अपने निर्धारित तहसील, ब्लाक में आवासीय रहने पर बल दिया।
कोट्स
अपर जिलाधिकारी कुंवर वीरेन्द्र मौर्य ने बताया कि जनपद में तहसीलदार व नायब तहसीलदार के पद खाली है। उन पदों को शासन से पद स्वीकृति कराने का मा0 मंत्री जी ने आश्वाशन दिया।बैठक में विभिन्न नगरीय निकायों के अध्यक्ष, अधिशासी अधिकारी, विद्युत विभाग के अधीक्षक अभियंता राधेश्याम व गोपीगंज, भदोही के विद्युत एक्सईएन, सहित सभी जनपदीय अधिकारी उपस्थित रहे।
जिला सूचना कार्यालय भदोही द्वारा प्रसारित।