समय सीमा के अंदर कार्य करने का निर्देश
पूर्वांचल लाइफ/जौनपुर
जफराबाद,जौनपुर।
नगर पंचायत जफराबाद के अधिशासी अधिकारी विजय कुमार सिंह ने शनिवार को नगर पंचायत द्वारा बनवाये जा रहे वेस्ट कंपोस्ट पिट के निर्माण का निरीक्षण किया तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिया।
अधिशासी अधिकारी विजय कुमार सिंह निर्माण कार्यों को लेकर काफी काफी सतर्क है, शनिवार को वे नगर पंचायत द्वारा सम्मोपुर कला गांव में बन रहे वेस्ट कंपोस्ट पीट के कार्य का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने संबंधित ठेकेदार को समय सीमा के अंदर इस कार्य को पूर्ण करने का निर्देश भी दिया। ईओ विजय कुमार सिंह ने बताया कि इस वेस्ट कंपोस्ट पिट के निर्माण से एक तो कूड़ा निस्तारण हो जायेगा दूसरे सूखे-कूड़े से खाद बनकर तैयार हो जायेगा।