युवा एवं महिला मतदाताओं की पंजीकरण के जागरूकता कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ

Share

18 वर्ष की प्राप्त आयु कर चुके विद्यार्थियों को मतदाता पहचान पत्र बनवाने के लिए प्रेरित

धनंजय राय ब्यूरो/पूर्वांचल लाईफ

भदोही। भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा महाविद्यालय में युवा और महिला मतदाताओं के पंजीकरण के संबंध में विशेष जागरूकता कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि जिलाधिकारी विशाल सिंह के द्वारा किया गया। इस अवसर पर विशिष्ट अथिति के रूप में मुख्य विकास अधिकारी डॉ. शिवाकांत दुबे, उप जिलाअधिकारी, भदोही, भान सिंह उपस्थित रहे। प्राचार्य प्रो. शाहिद परवेज ने जिलाधिकारी एवं अन्य प्रशासनिक अधिकारीगणों का स्वागत और सम्मान करते हुए 18 वर्ष की प्राप्त आयु प्राप्त कर चुके विद्यार्थियों को मतदाता पहचान पत्र बनवाने के लिए प्रेरित किया बताया कि महाविद्यालय प्रत्येक विद्यार्थी का मतदाता पहचान पत्र बनवाने के लिए प्रयासरत है. जिलाधिकारी ने बताया कि भदोही जिले में महिला मतदाताओं की संख्या लिंगानुपात से कम है जिसे बढ़ाने की आवश्यकता है, तभी महिलाओं का लोकतंत्र और विकास की प्रक्रिया में भागीदारी सुनिश्चित की जा सकती है। एक स्वस्थ लोकतंत्र और विकसित भारत बनाने के लिए युवाओं और महिलाओं की सक्रिय सहभागिता आवश्यक है। निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाता पहचान पत्र बनवाने और त्रुटि सुधार हेतु विशेष शिविर प्रत्येक गांव में लगाये जा रहे हैं। जहां पर युवा और महिला मतदाताओं को आधार कार्ड, फोटो और फॉर्म 6 भरकर बीएलओ को जमा कर मतदाता पहचान पत्र बनवा सकते हैं। मतदाता पहचान पत्र के लिए निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर फॉर्म 6 भरकर भी बनवाया जा सकता है। फार्म 8 भर कर मतदाता पहचान पत्र में किसी भी त्रुटि को सुधार करवाया जा सकता है। कार्यक्रम के संयोजक डॉ सुजीत कुमार सिंह ने बताया कि युवा एवं महिला मतदाताओं को मतदाता पहचान पत्र बनवाने के लिए प्रेरित करने हेतु निबंध, स्लोगन, रंगोली और पोस्टर प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम स्थान आंचल प्रजापति, द्वितीय स्थान अर्चना यादव और तृतीय स्थान वंदना राय ने प्राप्त किया. स्लोगन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान इप्शा बानो, द्वितीय स्थान अभिषेक यादव और तृतीय स्थान तस्मिया तबस्सुम ने प्राप्त किया। रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार अनीता यादव के दल ने, द्वितीय पुरस्कार आंचल यादव के दल ने और तृतीय पुरस्कार सादिया के दल ने प्राप्त किया। निबंध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान इप्शा बानो, द्वितीय स्थान साक्षी मौर्य और तृतीय स्थान आंचल यादव ने प्राप्त किया. जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी में सभी विजेता छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र और मेडल पहनाकर भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी. इस अवसर पर जिला विद्यालय निरीक्षक अंशुमान, नायब तहसीलदार भदोही प्रतीक्षा मौर्य, जिला सूचना अधिकारी डॉ पंकज गुप्ता सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉ शिखा तिवारी और धन्यवाद ज्ञापन संयोजक डॉ सुजीत कुमार सिंह ने दिया। कार्यक्रम को सकुशल संपन्न कराने में डॉ माया यादव, डॉ अनुराग सिंह, डॉ राजकुमार सिंह यादव, बृजेश कुमार, डॉ अनीश कुमार मिश्र, डॉ विनोद कुमार भारती, डॉ अंकिता तिवारी, डॉ अमित तिवारी, ऋत्विक रंजन सिंह, पूनम द्विवेदी के साथ-साथ कर्मचारी का कुंवर रोहितेश आशीष यादव राजकुमार पप्पू देवव्रत मिश्र आदि की महिती भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!