पुलिस अधीक्षक भदोही द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक भदोही व समस्त क्षेत्राधिकारीगण व थाना प्रभारियों के साथ की गई गोष्ठी
धनंजय राय ब्यूरो पूर्वांचल लाईफ
भदोही। पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश लखनऊ द्वारा चलाए जा रहे “ऑपरेशन कन्विक्शन” अभियान के तहत जनपद स्तर पर चिन्हित किए गए अभियोगों की मा0 न्यायालय में प्रभावी पैरवी कर दोषियों को अल्पसमय में दंडित कराया जा रहा है।
डा0 मीनाक्षी कात्यायन, पुलिस अधीक्षक भदोही द्वारा सायं पुलिस लाईन ज्ञानपुर सभागार कक्ष में अपर पुलिस अधीक्षक भदोही व समस्त क्षेत्राधिकारीगण व थाना प्रभारियों व मॉनिटरिंग सेल, डीसीआरबी, रिट सेल आदि शाखा प्रभारियों के साथ गोष्ठी की गई। “ऑपरेशन कन्विक्शन” के तहत चिन्हित अभियोगों व माफिया के विरुद्ध कार्यवाही व नए अभियोगों के चिन्हीकारण तथा लम्बित विवेचनाओं की स्थिति के संबंध में पूर्व में हुई समीक्षा बैठक के दौरान दिए गए निर्देशों में कृत कार्यवाही/प्रगति की स्थिति तथा निरोधात्मक कार्यवाही के विभिन्न शीर्षकों की समीक्षा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। सभी संबंधित को निर्देशित किया गया कि मा0 न्यायालय में सुनवाई के दौरान चल रहे जिन मुकदमों से सम्बंधित गवाह व आरोपी ससमय उपस्थित नहीं हो रहे हैं, उन्हें जरिए जमानतदार समक्ष मा0 न्यायालय उपस्थित कराएं। मा0 न्यायालय द्वारा जारी किए गए प्रासेस/वसूली वारंट का शत-प्रतिशत तामीला सुनिश्चित कराए। पॉक्सो एक्ट, मिशन शक्ति से सम्बन्धित चिन्हित वादों व टारगेट के अंतर्गत चिन्हित गैंगस्टर एक्ट, आबकारी अधिनियम, आर्म्स एक्ट व संज्ञेय अपराध इत्यादि वादों में जल्द से जल्द प्रोसेस तामिला कराकर वादों का निस्तारण कराने के लिए निर्देशित किया गया। जिससे अधिक से अधिक वादों में मा0 न्यायालय द्वारा दोषी अभियुक्तों को दंडित कराया जा सके।