साइकिल की दुकान में लगी आग, लाखों का सामान जलकर राख

Share

13 दिन बाद घर में है शादी; मातम में बदलीं खुशियां, लाखों का नुकसान होने के बाद हर किसी के चेहरे पर छायी मायूसी

धनंजय राय ब्यूरो/पूर्वांचल लाईफ

भदोही के सुरियावां कोतवाली क्षेत्र के आर्दश नगर ख्योखर स्थित एक साइकिल स्टोर की दुकान में आग लग गई। आग से दुकान में रखे लाखों का सामान जलकर राख हो गया। पीड़ित के अनुसार, दुकान में नगदी और सामान मिलाकर कुल सात लाख से अधिक का नुकसान हुआ है।
सुरियावां के घमहां निवासी रामफल बिंद की आदर्श नगर में ख्योखर में साइकिल स्टोर की दुकान है। वहां वह सालों से किराये के मकान में अपनी दुकान चला रहे थे। आगामी 24 नवंबर को उनके यहां बेटे की शादी है। घर में उसकी तैयारियां भी चल रही हैं। देर रात उनके दुकान से धुंआ उठता देख लोगों ने शोर मचाना शुरू किया। इसी बीच, स्थानीय एक व्यक्ति ने रामफल को फोन कर उनकी दुकान में आग लगने की जानकारी दी। स्थानीय लोग समरसेबल और हैंडपंप समेत अन्य साधनों से आग बुझाने में जुटे गए। काफी मशक्कत के बाद किसी तरह आग पर काबू पाया गया, लेकिन तब तक सबकुछ जलकर राख हो चुका है। पीड़ित रामफल ने बताया कि उनके बेटे की 24 नवंबर को शादी है, जिसकी तैयारी चल रही है। दुकान में करीब 50 हजार रुपये की कीमत के जरूरी सामान के साथ 50 हजार रुपये नगदी भी रखे थे। आग में सब कुछ जलकर राख हो गया। बताया कि आग से करीब सात लाख का नुकसान हुआ है। उन्होंने स्थनीय थाने में घटना को लेकर तहरीर दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!