पूर्वाचल लाईफ/पंकज जायसवाल
जौनपुर! शाहगंज नगर के खुटहन मार्ग पर परिवार के साथ रह रहे वांछित पशु तस्कर को पकड़ने पहुंची पुलिस को कामयाबी नहीं मिली। बताया जा रहा है कि पुलिस ने परिवार की तीन महिला समेत छह लोगों को हिरासत में ले लिया। क्षेत्र में चर्चा है कि पशु तस्कर की मौजूदगी की तस्दीक करने गए पुलिस के दो जवानों को आरोपी पशु तस्कर ने पीटकर घायल कर दिया, हालांकि आला अधिकारी इससे इनकार करते रहे,फिलहाल पुलिस आरोपी के परिजनों से पूछताछ कर रही है। खुटहन थाना क्षेत्र के पटैला गांव निवासी मो. अकरम पशु तस्करी के मामले में वांछित है और काफी समय से फरार चल रहा है। गुरुवार को मुखबिर से सूचना मिली कि उक्त पशु तस्कर शाहगंज के खुटहन मार्ग स्थित अपने आवास पर परिवार के अन्य सदस्यों के साथ रह रहा है। सूचना के आधार पर कोतवाली में तैनात दो सिपाही बिना वर्दी के तस्कर की मौजूदगी का सुराग लेने पहुंचे। घर पहुंचे पुलिस के जवानों की आरोपी अकरम से मुलाकात हो गई। जवान उस पर कोतवाली चलने का दबाव बनाने लगे। चर्चा है कि कहासुनी के दौरान पशु तस्कर ने पुलिस के जवानों पर हमला कर दिया। घटना के बाद घर पर आसपास के लोगों की भारी भीड़ इकट्ठा हो गई। जवानों ने घटना की जानकारी प्रभारी निरीक्षक को दी। सूचना पर भारी फोर्स के साथ पहुंचे कोतवाल दीपेंद्र सिंह ने घर की तलाशी ली, लेकिन आरोपी का पता नहीं चल सका। पुलिस ने परिवार की तीन महिला और तीन पुरुष को हिरासत में ले लिया और पूछताछ में जुटी हुई है। इस पूरे मामले को लेकर क्षेत्राधिकारी अजीत सिंह चौहान ने मारपीट की घटना से इनकार किया। उन्होंने कहा कि आरोपी परिवार समेत शाहगंज में रह रहा था और जब उसकी तलाश में पुलिस पहुंची तो वो फरार हो गया। उसकी तलाश और परिजनों से पूछताछ की जा रही है ।