पूर्वांचल लाइफ/मो० असलम
विद्यालय के प्रबंध निदेशक बृजेश कुमार जायसवाल नें फीता काट कर किया शुभारम्भ।
जौनपुर। केराकत तहसील क्षेत्र अंतर्गत ग्राम छितौना में स्थित होली चाइल्ड पब्लिक स्कूल के प्रांगण में देश के पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू का जन्म दिवस बाल मेले के रूप में बड़े ही धूम-धाम एवं हर्षोंउल्लास के साथ मनाया गया| कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्रबंध-निदेशक बृजेश कुमार जायसवाल ने फीता काटकर एवं चाचा नेहरू के फोटो पर पुष्प अर्पित कर, दीप जलाकर किया| उसके उपरांत मेले में अपने- अपने घरों से बनाये हुए ब्यंजनो का स्टाल लगाकर बड़े ही लगन से खरीदी-बिक्री किया| मेले में एक से बढ़कर एक स्वादिष्ट पकवानों से सबका मन मोह लिया। यह कार्यक्रम पंकज मौर्या, राहुल यादव एवं मीना मौर्या के कुशल निर्देशन में सम्पन्न हुआ| कार्यक्रम का संचालन राहुल यादव ने किया। इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधक ने पंडित नेहरू के बारे में बताते हुए आज की युवा पीढ़ी को उनके दिखाये रास्ते को अनुसरण करने की बात कही। बाल दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ देते हुए, विद्यालय प्रबंधक बृजेश कुमार जायसवाल ने तीन सर्वश्रेष्ठ स्टाल के छात्र-छात्राओं को मेडल एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर पंकज मौर्य, राहुल यादव, प्रशांत शुक्ला, शिवम् शुक्ला,दिव्यांशु गुप्ता, मंजुला पाण्डेय, अंजली सिंह, शिखा सिंह, किरन पाल, पूजा यादव, संगीता चौहान, नूर फात्मा, मीना मौर्या, मोनिका गिरि, पूजा यादव, शिवानी मिश्रा, आफरीन समेत समस्त शिक्षक, शिक्षिकाएं उपस्थित रहें।