जौनपुर। जिला महिला चिकित्सालय में जननी सुरक्षा योजना की “प्रोत्साहन राशि” का भुगतान 24 घंटे के अंदर किया जा रहा हैं। मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा० महेंद्र कुमार गुप्ता ने बताया कि इस योजना के अंतर्गत शहरी प्रसूताओं को रु० 1000 तथा ग्रामीण को 1400 दिया जाता है। डा० गुप्ता ने सभी जनसाधारण से अपील किया है कि अस्पताल में आने से पूर्व आधार कार्ड तथा बैंक पासबुक की मूल प्रति अवश्य प्रस्तुत करे। जिससे समयानुसार भुगतान खाते में किया जा सके जन्म प्रमाण पत्र भी छुट्टी से पूर्व कार्यालय से अवश्य प्राप्त कर लें।
जननी सुरक्षा योजना “प्रोत्साहन राशि” का 24 घंटे के अंदर हो रहा भुगतान
