संवाददाता अरविंद यादव
जौनपुर के केराकत तहसील क्षेत्र के अंतर्गत चौकियां (नईबाजार) हनुमान मंदिर के निकट स्थित आश्रम पद्धति विद्यालय मटियारी में प्रवेश परीक्षा देने जा रहे एक छात्र को बाइक सवार ने टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल छात्र की दृढ़ता और जज्बे ने वहां मौजूद अभिभावकों और शिक्षकों को हैरान कर दिया, क्योंकि वह घायलावस्था में ही परीक्षा देने के लिए विद्यालय पहुंच गया।
घायल छात्र की पहचान आदर्श यादव पुत्र श्याम नारायण यादव, निवासी चौबेपुर सोनबरसा, वाराणसी के रूप में की गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, आदर्श परीक्षा के लिए जा रहे थे, जब एक बाइक सवार ने अनजाने में उन्हें टक्कर मार दी। इस टक्कर के कारण आदर्श के शरीर पर चोटें आईं, लेकिन उनके हौसले ने उन्हें परीक्षा देने से नहीं रोका।
घायल अवस्था में ही आदर्श को उनके परिजनों के साथ विद्यालय पहुंचते देख, वहां मौजूद अभिभावकों ने उनके जज्बे की सराहना की। सभी ने उनकी हिम्मत को सलाम किया और उनके दृढ़ निश्चय की सराहना की।
घटना के बाद, पीआरडी जवान सत्येंद्र कुमार, सक्खन राम और सद्दाम हुसैन ने घायल छात्र की मदद की और उनकी देखभाल की। उनकी तत्परता ने घायल छात्र को काफी सहारा दिया।
वहीं, विद्यालय के प्रधानाचार्य और शिक्षकगण ने भी आदर्श यादव के साहस को सराहा और परीक्षा के दौरान उन्हें पूरा सहयोग दिया। परिजनों ने भी विद्यालय और पीआरडी जवानों के सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया।
यह घटना यह दर्शाती है कि कठिनाइयों के बावजूद अगर हौसला मजबूत हो, तो कोई भी चुनौती व्यक्ति को अपने लक्ष्य को प्राप्त करने से रोक नहीं सकती। आदर्श यादव का यह जज्बा अन्य छात्रों के लिए प्रेरणा स्रोत है।