बाजार में तूफान लाने के लिये तैयार है नई “हुण्डई क्रेटा”
हुण्डई के क्रेटा ब्राण्ड की सफलता एवं विरासत पर तैयार हुई नई हुण्डई क्रेटा अत्याधुनिक टेक्नोलॉजी से भरपूर है – लक्ष्य गुप्ता “एमडी”
जौनपुर। नगर के विशेषरपुर पंचहटियां स्थित हुण्डई की 3S Facility से युक्त वेंकटेश हुण्डई के शोरूम में All New Creta की लांचिंग हुई। जैसा कि सभी को पता है भारत की पहली स्मार्ट Mobility Solution Provider और अपनी शुरूआत से ही सबसे बड़ी निर्यातक हुण्डई मोटर इण्डिया लि. ने अपनी हुण्डई की Global Design Luggage Solution Sportness आधारित क्रेटा को लांच किया। हुण्डई क्रेटा में 70 से ज्यादा फीचर्स के साथ एडवांस ब्लू लिंक कनेक्टेड कार सर्विस मिलेगी, हुण्डई क्रेटा में एक नये पावर ट्रेन के साथ 5 नये पावर ट्रेन आप्शन प्रदान कर रही है, इनमें 1.5 लीटर एमपीआई पेट्रोल “6 एमटी/आईवीटी” 1.5 लीटर यूर सीआरडीआई डीजल “6एमटी/6एटी” नया 1.5 लीटर टर्बो जीडीआई पेट्रोल “7डीसीटी” पावर ट्रेन शामिल है। हुण्डई क्रेटा की लांचिंग यूनियन बैंक ऑफ इण्डिया के एजीएम शैलेन्द्र कुमार ने फीता काटकर उद्घाटन किया।All new Creta के लांचिंग के मौके पर यूनियन बैंक ऑफ इण्डिया के मैनेजर संजय राव एवं बैंक के अन्य कर्मचारी भी मौजूद रहे। लांच के समय वेंकटेश हुण्डई के मैनेजिंग डायरेक्टर मनोज कुमार एवं उनके पुत्र लक्ष्य गुप्ता मौजूद रहे, साथ में वेंकटेश हुण्डई के जनरल मैनेजर एसपी शुक्ला एवं विजय कुमार मिश्रा भी उपस्थित रहे। एमडी लक्ष्य गुप्ता ने बताया कि क्रेटा ब्राण्ड की सफलता एवं विरासत पर तैयार नई हुण्डई क्रेटा अत्याधुनिक टेक्नोलॉजी से भरपूर है। हुण्डई क्रेटा भारत की सबसे पसंदीदा ब्राण्ड है जिसे 9 लाख से ज्यादा ग्राहकों ने खरीदा और गिनती अभी भी बढ़ रही है, वेंकटेश हुण्डई के जनरल मैनेजर विजय कुमार मिश्रा ने बताया नयी क्रेटा सड़क पर अपनी जबरदस्त प्रजेंस एडवांस लेवल सेफ्टी पॉवरफुल 1.5 लीटर जीडीआई इंजन जैसे सेगमेण्ट के अग्रडी फीचर्स और सहुलियत एवं एक्टिव व पैसिव सेफ्टी फीचर्स के साथ भारत में एक बार फिर SUV की दुनिया को नयी परिभाषा देने के लिये तैयार है।
इस मौके पर एसपी शुक्ला ने कहा हमें भरोसा है कि नयी हुण्डई क्रेटा ना केवल क्रेटा ब्राण्ड की विरासत को कायम रखेगी बल्कि इसे और उपर ले जायेगी और देश की अनडिस्प्यूटेड अल्टीमेट SUV भी बनी रहेगी।क्रेटा लांचिंग के समय वेंकटेश हुण्डई के समस्त स्टाफ उपस्थित रहे। All new Creta के लांचिंग के समय एक गाड़ी की डिलीवरी और 18 गाडी की बुकिंग हुई।