मकान मे लगी आग, नकदी व जेवरात समेत गृहस्थी का सामान जला

Share

ग्रामीणों की मदद से आग पर पाया काबू

सूचना पर पहुची पुलिस मामले की जांच में जुटी

पूर्वाचल लाईफ/पंकज जायसवाल

जौनपुर। शाहगंज क्षेत्र के बडौना गांव निवासी एक महिला के घर मे आग लगने से नकदी व जेवरात समेत गृहस्थी का सामान जलकर राख हो गया। ग्रामीणों और दमकल की कडी मसक्कत से दो घंटे बाद आग पर पाया काबू ।सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी। क्षेत्र के बडौना गांव निवासी सुख्खू की पुत्री फूला देवी अपने मायके में रहकर अपना भरण पोषण करती थी। सोमवार की रात तकरीबन सात बजे घर मे दिया जलाकर सौच के लिए बाहर गई थी। उसी दौरान अचानक दिया गिरने से मकान में आग लग गई। जबतक गांव के लोग समझ पाते आग विकराल रुप धारण कर लिया। मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने फायर ब्रिगेड को सूचना देकर आग बुझाने का प्रयास किया। दो घंटे की मसक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। तबतक मकान मे रखा तीन हजार नकदी और चार थान जेवरात समेत गृहस्थी का सामान जलकर राख हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी। इस संबंध में पूछे जाने पर प्रभारी निरीक्षक दीपेन्द्र सिंह ने बताया की मामला संज्ञान में आया है जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!