जौनपुर। मड़ियांहू, लेदूका गांव के रहने वाले विकास के पुत्र कृष्णा की निजी अस्पताल प्रतीक हॉस्पिटल की लापरवाही से मौत हो जाने का मृतक बालक के परिजन ने आरोप लगाते हुए बताया कि डॉक्टर के गलत इंजेक्शन लगाने से बालक की मौत हो गई है। परिवार के लोगो का कथन है कि मेरा बच्चा पूरी तरह ठीक था हम लोग बार बार डॉक्टर से अनुरोध कर रहे थे की डिस्चार्ज कर दीजिए लेकिन डॉक्टर ने कहा पहले पैसा जमाकर दो उसके बाद छोड़ देगे परिजनो ने जैसे ही पैसा जमा किया उसके बाद डॉक्टर ने ना जाने कौन सा इंजेक्शन लगाया और बच्चे कि हालात बिगड़ गई जिसके बाद डॉक्टर ने उसे जौनपुर शहर में दिखाने के लिए रेफर कर दिया। रास्ते मे बच्चे की मौत हो गई।
मृत बालक के परिजनों का कहना है कि प्रतीक हॉस्पिटल के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करवाएंगे।
इस तरह की घटना आए दिन होती रहती है। निजी अस्पतालों की मनमानी से कई बार बड़ा हादसा हो चुका है। अब इस इस पूरे मामले में संबंधित विभाग किस प्रकार की कार्यवाही करता है।