मा0 न्यायालय में प्रभावी पैरवी कर आरोपी को अल्पसमय में कराया जाएगा दंडित
धनंजय राय ब्यूरो/पूर्वांचल लाईफ
भदोही। डा0 मीनाक्षी कात्यायन, पुलिस अधीक्षक भदोही द्वारा महिला सम्बन्धित अपराध में त्वरित कार्यवाही हेतु निर्देश के क्रम में प्रभारी निरीक्षक कोइरौना के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा थाना ऊँज क्षेत्र अंतर्गत आरोपी द्वारा वादिनी मुकदमा के साथ षड्यंत्र कर दुष्कर्म करने व धमकी देने की घटना के सम्बन्ध में 05.10.2024 थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0-73/2024 धारा-120B,376,506 भा0द0वि0 का अभियोग पंजीकृत कर विवेचनात्मक कार्यवाही प्रचलित की गई। षड्यंत्र कर दुष्कर्म करने व धमकी देने के आरोपी सुभाष बिन्द पुत्र लालमनि निवासी सरई राजपुतानी थाना ज्ञानपुर जनपद भदोही उम्र करीब 38 वर्ष को कलिंजरा नहर पुलिया के पास से गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही के उपरांत चालान मा0 न्यायालय किया गया।
पुलिस द्वारा त्वरित वैज्ञानिक विवेचना तथा मा0 न्यायालय में शीघ्र ही गवाहों व साक्ष्य को उपस्थित कराकर प्रभावी पैरवी करते हुए आरोपी को अल्पसमय में दंडित कराया जाएगा।