सद्भावना क्लब के निशुल्क बाल स्वास्थ्य शिविर में दो सौ बच्चों का हुआ उपचार

Share

सनराइज जूनियर हाई स्कूल जौनपुर मे आयोजित हुआ शिविर

पूर्वांचल लाइफ/अनवर हुसैन

जौनपुर। सनराइज जूनियर हाई स्कूल मे निशुल्क बाल स्वास्थ्य शिविर का आयोजन संस्था अध्यक्ष हफ़ीज़ शाह के नेतृत्व में किया गया। जिसमें करीब दो सौ बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें निशुल्क दवा और उपहार का वितरण किया गया।

बाल रोग विशेषज्ञ डॉक्टर राशिद खान ने स्कूल के बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया और उनके बीमारियों के हिसाब से उन्हें निशुल्क दवाओं और उपहार का वितरण किया गया। जो भी गंभीर मामले हैं उन्हें जांच के बाद अच्छे इलाज की सलाह भी दी।

इस दौरान संस्था अध्यक्ष हफ़ीज़ शाह ने कहा कि मौसम जब परिवर्तन होता है तो मौसमी बीमारियों का इजाफा होता है, इसलिए इसमें थोड़ा सावधान रहने की जरूरत है, ठंड के दिनों में सावधानी की जरूरत है। गर्म कपड़े पहने और इम्यूनिटी बूस्टर के लिए गर्म पानी काढा का सेवन करें। पूर्व अध्यक्ष मधुसूदन बैंकर ने आए हुए लोगों को मौसमी बीमारियों से बचे रहने की सलाह दी और सर्दी जुकाम से बचने की जानकारी दी गई।

शिविर में विशेष योगदान विद्यालय के संचालक व संस्था सदस्य अमित निगम का रहा संचालन कोषाध्यक्ष मोहम्मद रज़ा खान ने किया। इस अवसर पर स्कूल के प्रबंधक विनोद निगम, प्रितेश गुप्ता, विनीत गुप्ता, धीरज गुप्ता, चंद्रेश मौर्या समेत काफी लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!