नहीं काटने पड़ेंगे विभाग के चक्कर
वृद्धावस्था पेंशन के लंबित प्रार्थना पत्रों पर जिलाधिकारी ने की कार्यवाही
महज 48 घंटे में निस्तारित कराए 60 प्रतिशत से अधिक मामले
जौनपुर। विगत 15 अक्टूबर को जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चंद्र द्वारा विकास भवन में स्थित कार्यालय जिला समाज कल्याण अधिकारी के औचक निरीक्षण के दौरान लगभग 9072 लंबित वृद्धावस्था पेंशन के आवेदन पत्र पाए गए थे। जिस पर जिलाधिकारी द्वारा कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए जिला समाज कल्याण अधिकारी तथा स्टाफ का वेतन रोकने के साथ ही महज 04 दिन में पेंडेंसी को खत्म करने के निर्देश दिए गए थे। जिस पर समाज कल्याण अधिकारी द्वारा तेजी से कार्यवाही करते हुए महज 01 दिन में 1506 आवेदन निस्तारित किए गए। 17 अक्टूबर को पुनः समीक्षा के दौरान कुल 3680 आवेदन अनुमोदन हेतु अवशेष पाए गए। जिस पर जिलाधिकारी के निर्देश के अनुपालन में जिला समाज कल्याण कार्यालय द्वारा महज दो दिनों में वृद्धावस्था पेंशन के कुल 5392 आवेदन स्वीकृत किए गए इस प्रकार वृद्धावस्था पेंशन के 5392 लंबित आवेदनों को जनपद स्तर से स्वीकृत करते हुए वृद्ध जनों के खाते में पेंशन धन राशि अंतरण हेतु निदेशालय समाज के लिए उत्तर प्रदेश लखनऊ/शासन को प्रेषित किया गया है। जिससे जनपद के वृद्ध जनों को पेंशन का लाभ मिल सकेगा।