अथर्वन संस्था की जनरल बाडी मीटिंग संपन्न

Share

प्रयागराज। रविवार ,13 अक्टूबर को पर्यावरणीय संस्था अथर्वन फाउंडेशन ने इलाहाबाद मेडिकल एसोसिएशन परिसर में जनरल बाडी मीटिंग कार्यक्रम रखा। इस अवसर पर संस्था ने रिक्त पदों पर नयें सदस्यों की नियुक्ति की। उपाध्यक्ष के पद पर डा० रश्मि भार्गव और डा० सुमन दूबे ने समन्वयक का पदभार ग्रहण किया। मेंटोर के पद पर किरण कोचर, डा० अलका दास, डा० उपमा नारायण ने पदभार ग्रहण किया।
इसके साथ ही नये एक्ज़ीक्यूटिव बोर्ड का गठन किया गया। जिसमें राजीव शुक्ला, मोहिता त्रिपाठी, नीलम भूषण, डॉ अर्चना मिश्रा, अश्विनी तिवारी एवं एडवोकेट अंकित पाठक ने पदभार ग्रहण किया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था अध्यक्ष ब्रजेश मिश्र ने की।
वित्त सचिव डा० सुभाष चंद्र वर्मा ने वित्तीय विश्लेषण किया ।

कार्यक्रम संचालक शैलेन्द्र सिंह ने बताया कि संस्था सचिव डा० कंचन मिश्रा के कुशल नेतृत्व में संस्था ने इस वर्ष के मानसून सीजन में करीब 2600 वृक्षारोपण का लक्ष्य प्राप्त किया तथा आगामी 6 माह में विशेषकर कुम्भ को मद्देनजर रखते हुए, पर्यवारण के प्रति संस्था अनेक कार्यक्रम करेंगी। जैसे पॉलिथीन फ्री प्रयागराज, जीरो सिंगल यूज़ प्लास्टिक और विद्यालयी जागरूकता कार्यक्रम।

उपर्युक्त कार्यक्रम में विवेक प्रियदर्शन, अधिवक्ता आशीष मिश्रा, सरिता दुबे, डा० समीर भार्गव, सुरेश तिवारी, डा० उमा जायसवाल, स्नेहलता सिंह, मोहिता त्रिपाठी, सुषमा सिंह, आशा सिंह, विजय पाल वर्मा, जितेंद्र त्रिपाठी, अल्पना सिंह, डा० अतुल दुबे , संदीप, सूरज तथा अन्य सदस्यों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!