ब्रिटिश काल के समय की बनी कोतवाली के जर्जर भवनों की नीलामी प्रकिया हुई पूर्ण

Share

नगर कोतवाली के जर्जर भवनो की नीलामी की प्रकिया पूर्ण कर ध्वस्तीकरण की कार्यवाही प्रारम्भ

जौनपुर। 18 सितम्बर 2024 को थाना कोतवाली के जर्जर भवनो की नीलामी प्रकिया उपजिलाधिकारी सदर पवन कुमार सिंह यादव व क्षेत्राधिकारी नगर देवेश सिंह व प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन जौनपुर अनुपम सिंह व प्रभारी निरीक्षक कोतवाली मिथिलेश कुमार मिश्र के समक्ष पूर्व मे कराये गये पेपर मे गजटो के क्रम मे भिन्न-भिन्न जिलो के नीलामी लेने वाले फर्मे जिसमे कुल 43 फर्मो ने भाग लिया था जिसमे से सरकारी बोली 9 लाख 3 हजार रूपये थी। कुल 43 फर्मो के द्वारा नीलामी प्रकिया थाना कोतवाली परिसर मे खुले तौर पर की गया। फर्मो द्वारा क्रमश बोली की प्रकिया प्रारम्भ की गयी तो सबसे अधिक बोली 15 लाख 75 हजार रूपये जे0 पी0 इण्टर प्राइजेज प्रयागराज के मालिक द्वारा नीलामी के प्रकिया के तहत ध्वस्तीकरण हेतु अधिक बोली लगाकर नीलामी प्रकिया अपेन फर्म के नाम कर ली तथा सम्पूर्ण प्रकिया पूर्ण करने के उपरान्त ध्वस्तीकरण की कार्यावाही भी प्रारम्भ कर दी। बताते चलें कि यह कोतवाली ब्रिटिश काल के समय की बनी थी एक माह का समय ध्वस्तीकऱण की कार्यावाही हेतु नीलामी प्राप्त करने वाली फर्म को दिया गया है फर्म के द्वारा ध्वस्तीकऱण की कार्यवाही प्रारम्भ की गयी है।

नीलामी कमेटी के अध्यक्ष- पवन कुमार सिंह यादव उपजिलाधिकारी सदर जौनपुर।

नीलामी कमेटी के सदस्य- देवेश कुमार सिंह क्षेत्राधिकारी नगर जौनपुर।

नीलामी कमेटी के सदस्य – अनुपम सिंह प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन जौनपुर।

नीलामी कमेटी के सदस्य– मिथिलेश कुमार मिश्र प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली जौनपुर।

नीलामी की धनराशि–सरकारी बोली नीलामी प्रारम्भ की-9 लाख 3 हजार रूपये मात्र
नीलामी की धनराशि बोली के पश्चात प्राप्त करने वाले फर्म का नाम व धनराशि जे0 के0 इण्टर प्राइजेज प्रयागराज।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!