शिक्षक हमारे समाज के वो स्तंभ हैं, जो अगली पीढ़ी आगे बढ़ाने का कार्य करते हैं- डॉ. राज यादव

Share

जौनपुर। शिक्षक दिवस वे शुभ अवसर पर रमानाथ महाविद्यालय ईशापुर जौनपुर में छात्रों द्वारा आयोजित शिक्षक दिवस कार्यक्रम में डॉ राज यादव ने अपना विचार व्यक्त करते हुए कहा की हम शिक्षक दिवस को देश के पहले उपराष्ट्रपति और पूर्व राष्ट्रपति, विद्वान, दार्शनिक और भारत रत्न से सम्मानित डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिन के उपलक्ष्य में मनाते है।

शिक्षक के बिना आप शिक्षा को प्राप्त नहीं कर सकते। हम अपने जीवन में कितने ही बड़े और कामयाब इंसान क्यूं न बन जाएं, लेकिन अपने शिक्षक को कभी नहीं भूलना चाहिए। शिक्षक एक पेड़ की तरह होता है, जो अपने सभी विद्यार्थियों पर ज्ञान की छांव हमेशा बनाए रखता है। हर साल हम भारतीय 5 सितंबर का दिन शिक्षक दिवस के रूप में मनाते हैं।

जिन्होंने आपके जीवन से अज्ञानता के अंधकार को दूर कर उसे ज्ञान के प्रकाश से भर देते हैं। शिक्षक आपको सिर्फ पढ़ाते नहीं हैं, वे आपके भविष्य को आकार भी देते हैं। आपको जिम्मेदार नागरिक बनाते हैं। वे आपकी गलतियां बताते हैं, ताकि आप लगातार सुधार कर सकें।
शिक्षक का आपके जीवन में अमूल्य योगदान है शिक्षकों के बिना यह मानव जीवन सार्थक नहीं है हर किसी के जीवन में एक गुरु या शिक्षक का होना बेहद आवश्यक है इसलिए हम सभी को सदा शिक्षकों का मान-सम्मान करना चाहिए और उनकी बातों पर अमल करना चाहिए।

इस मौके पर डॉ प्राचार्य शोभित श्रीवास्तव, डॉ धनञ्जय सिंह, सर्वेश मौर्य, अजय कुमार मौर्य, पवन कुमार मौर्य, रवि प्रकाश पाण्डेय, शंकर सिंह बक्स, मोहम्मद ओवैसिस, शगुन पाठक, रेनू गुप्ता, ज्योति त्रिपाठी, साजिदा बेगम, दीक्षा मौर्या, स्वेता मौर्य सहित समस्त स्टाफ एवम छात्र छात्रएं उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!