रिपोर्ट – पंकज मिश्रा
गाजीपुर! जनपद के सिधौना ग्राम में पंडित रामअधार मिश्र की चौथी पुण्यतिथि मनाई गई।पुण्यतिथि के अवसर पर श्रद्धांजलि समारोह आयोजित किया गया, जिसमें लोगो ने पुण्यात्मा के छायाचित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें याद किया।श्रद्धांजलि देने वालों में समाजसेवीं जटाशंकर मिश्र, उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री डॉ दयाशंकर मिश्र दयालु, समाजसेवी आनंद पाण्डेय, संतोष सैनी, बह्मराष्ट्र एकम के सह संगठन मंत्री उपेंद्र मिश्र, भाजपा के मंडल संयोजक शिक्षक प्रकोष्ठ पंकज कुमार मिश्रा मुख्य रहें। इस अवसर पर एक सामूहिक कार्यक्रम के तहत कंबल और मिष्ठान वितरण भी आयोजित किया गया। श्रद्धांजलि सभा में उपस्थित गरीबों कों कंबल वितरित करते हुए कार्यक्रम आयोजकों ने कहा कि स्वर्गीय रामअधार मिश्र एक अत्यंत लोकप्रिय व्यक्तित्व थे और दबे कुचले दीन हिनों के प्रति विशेष प्रेम रखते थे। श्रद्धांजलि देते हुए ब्रह्मराष्ट्र एकम के संगठन मंत्री जौनपुर पंकज कुमार मिश्रा ने कहा कि पंडित जी का जीवन आदर्शो एवं समाजसेवा में बीता जिसके पुण्य प्रताप से आज उनका परिवार प्रतिष्ठित परिवारों में गिना जाता है। इस अवसर पर रामजी सिंह बागी, सत्य नारायण मिश्र, जय प्रकाश पाण्डेय, शिवाजी मिश्र, सुभाष दीक्षित, चंद्रसेन मिश्र, घनश्याम मिश्र, कमला प्रसाद मिश्र, सीरताज सिंह, मुन्नी लाल राम, पापे शर्मा, राजेश्वर मिश्र, गौरांग मांझी सुबास मांझी, रमेश राम, राजू राम, भोला राम, अशोक पाण्डेय इत्यादि लोग उपस्थित रहें।