पांचवीं बार मान्यता प्राप्त संवाददाता समिति के प्रदेश बन रचे इतिहास
जौनपुर। शाहगंज के सुइथाकला विकासखंड क्षेत्र के सुइथाकला गांव निवासी हेमंत तिवारी पांचवीं बार भी उत्तर प्रदेश मान्यता प्राप्त संवाददाता समिति के प्रदेश अध्यक्ष निर्वाचित हुए। उन्हें कुल 395 वोट प्राप्त हुए। यह चुनाव लखनऊ स्थित तिलक हाल में संपन्न हुआ जिसमें उन्होंने अपने सबसे निकटतम प्रतिद्वंदी मनोज मिश्रा को शिकस्त देकर 116 मत हासिल करके जीत दर्ज कराई। श्री तिवारी ने प्रारंभिक शिक्षा गांव के परिषदीय विद्यालय तथा हाई स्कूल व इंटरमीडिएट श्री गांधी स्मारक इंटर कॉलेज समोधपुर व इलाहाबाद विश्वविद्यालय से स्नातक की शिक्षा ग्रहण की। वह साधारण परिवार से आते हैं उनके पिता पंडित रामसन्मुख तिवारी श्री गांधी स्मारक इंटर कॉलेज समोधपुर में शिक्षक के रूप में सेवाएं दे चुके हैं। वह एक जमीन से जुड़े हुए असाधारण व बहुमुखी प्रतिभा के धनी, राजनीतिक विश्लेषक, एक कुशल पत्रकार हैं। क्राइम की रिपोर्टिंग में उन्होंने अपने समय में एक ऐतिहासिक महारत हासिल की है। उनकी गणना उच्च कोटि के दिग्गज पत्रकारों में होती है। एग्जिट पोल को लेकर उनके आकलन लगभग शत- प्रतिशत सच साबित होते हैं। वह दिल्ली दूरदर्शन के अलावा आगरा, कानपुर, लखनऊ में भी विभिन्न मीडिया संस्थानों में सेवाएं दे चुके हैं। पत्रकारिता जगत में अपनी योग्यता, कर्मठता ,कुशलता और लकीर से हटकर अपनी एक अलग कार्यशैली से निरंतर प्रदेश ही नहीं बल्कि राष्ट्रीय स्तर पर कीर्तिमान स्थापित करते रहे हैं। इस बार भी प्रदेश कार्यकारिणी में शीर्ष पद पर निर्वाचित होकर जीत हासिल करके केवल सुइथाकला विकासखंड क्षेत्र ही नहीं बल्कि पूरे जनपद का गौरव प्रदेश में बढ़ाया है। आपने आज फिर साबित कर दिया कि यदि बुलंदियों को छूने का जज्बा हो तो कोई भी चीज हासिल करना असंभव नहीं है। फोन पर तथा घर पहुंच कर उनके बटलर पैलेस स्थित आवास व विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।