खेल एवं युवा कल्याण राज्यमंत्री गिरीश चंद्र यादव ने उनके परिजनों को सौंपा दो लाख रुपये का चेक
रिपोर्ट “पंकज जायसवाल”
जैनपुर। शाहगंज कोतवाली क्षेत्र के बड़ागांव में बरातियों की पिटाई से मारे गए गोविंद अग्रहरि के परिजनों को शासन से 2 लाख रुपए की सहायता मिली है। खेल एवं युवा कल्याण राज्य मंत्री गिरीश चंद्र यादव ने उनके परिवार को सहायता राशि का चेक सौंपा। इस मौके पर अग्रहरि समाज के जिलाध्यक्ष मनोज अग्रहरि भी मौजूद रहे।
बताते चलें कि बीते 19 अप्रैल को शाहगंज कोतवाली क्षेत्र के कोहड़ा गांव में एक बारात आई थी। बारात में शामिल होने के लिए चार पहिया वाहन से पहुंचे कुछ बरातियों का बड़ागांव नहर की पुलिया के पास अंडे का ठेला लगाने वाले गोविंद अग्रहरि और उनके पुत्र अनुराग से विवाद हो गया था। बरातियों ने गोविंद और उनके पुत्र को लाठी डंडे से बुरी तरह पीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया था। गोविंद की 21 अप्रैल को वाराणसी में इलाज के दौरान मौत हो गई थी। गोविंद अपने पुत्र के साथ मिलकर परिवार का भरण पोषण करते थे।
परिवार के मुखिया की मौत के बाद असहाय हुए परिजनों की मदद के लिए अग्रहारी समाज ने राज्यमंत्री गिरीश चंद्र यादव और विधायक रमेश सिंह से गुहार लगाई थी। दोनों नेताओं के प्रयासों से मुख्यमंत्री राहत कोष के माध्यम से मृतक के परिजनों को 2 लाख रुपए की सहायता मिली। इस मौके पर अरविंद अग्रहरि, बेचन सिंह, सुनील अग्रहरि, बृजेश यादव, प्रदीप अग्रहरि आदि लोग मौजूद रहे।