तारीख़ी जुलूस-ए-चादर व तरही नज़्म ख़वानी का प्रोग्राम सकुशल सम्पन्न

Share

जौनपुर। अन्जुमन रहमानियां कलां मोहल्ला अरज़न बड़ी मस्जिद शोके ज़ेरे एहतमाम तारीख़ी जुलूस-ए-चादर व तरही नज़्म ख़वानी के मुज़ाहिरे का आयोजन हुआ जिसमें शहर के फन सिपाहगरि के अखाड़े व नात ख़्वां अन्जुमनों ने शिरकत किया जुलूस को शाही जामा मस्जिद (बड़ी मस्जिद) के पूर्वी गेट पर मरकज़ी सीरत कमेटी के पूर्व अध्यक्ष अनवारूल हक़ गूडडू, सपा नगर अध्यक्ष कमालुद्दीन अन्सारी, अन्सार इदरिसी, अज़ीज़ फरीदी, आदि लोगों ने हरा झण्डा दिखाया और जुलूस अपने क़दीम रास्तों पर चलने लगा अखाड़ा रसूलिया बलुआघाट कलीम उस्ताद और अखाड़ा रज्जब उस्ताद मार्फत मुख्तार उस्ताद मख़दूम शाह अढ़न अपने फन का मुज़ाहिरा करते ईशा ताज बाबा के रौज़े से होता हुआ खिन्नी बाबा पहुंच कर जलसे में तब्दील हो गया जिसमें शहर की अन्जुमनों ने मिसराह तरह “सीरते महबूबे दावर रहनुमा होती गई ” पर 18 अन्जुमनों ने सारी रात मुक़ाबला हुआ मेहमान मरकज़ी सीरत कमेटी सदर शौकत अली मुन्ना राजा, अब्दुल्ला कलीम एडवोकेट, अकरम अन्सारी, निसार राईनी, फिरोज़ अहमद मुन्ने आदि रहे। वहीं मुक़ाबले में अन्जुमन गुलामाने मुस्तफा इन्दरा मार्केट ओलंदगंज ने असीम मछली शहरी का कलाम पढ़ कर पहला ईनाम हासिल किया अन्जुमन हैदरिया मुल्ला टोला ने आफताब जौनपुरी का कलाम पढ़ कर दूसरा ईनाम हासिल किया तीसरी पोज़िशन में अन्जुमन इदरीसिया रौज़ा अरज़न व अन्जुमन सुब्हानिया शीराज़े हिन्द दीवान शाह कबीर ताड़तला ने बराबर नम्बर पाया कुर्रान अंदाज़ी में तीसरा ईनाम अन्जुमन इदरीसिया रौज़ा अरज़न ने असीम मछली शहरी का कलाम पढ़ कर हासिल किया चौथा ईनाम अन्जुमन सुब्हानिया शीराज़े हिन्द दीवान शाह कबीर ताड़तला ने हासिल पांचवा ईनाम अन्जुमन मोहम्मदिया सिपाह ने अकरम जौनपुरी का कलाम पढ़ कर हासिल किया मुख्य रूप से क़मर जौनपुरी, गुलरेज़ अहमद, आफताब कुरैशी, शाहिद वसीम, तबरेज़ निज़मी, शमशाद कुरैशी, अदनान सिद्दीकी़, शकील मंसूरी, ताजुद्दीन अन्सारी आदि रहे।
जनरल सेक्रेटरी वसीम इदरिसी साहब ने आए हुए सभी लोगों शुक्रिया अदा किया।
प्रोग्राम का संचालन मास्टर शमीम, कमालुद्दीन अंसारी, यामीन सिद्दीक़ी ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!