एक सफ़र का ऐतिहासिक जुलूस-ए अज़ा निकाला गया

Share

जौनपुर। शाहगंज क्षेत्र के हुसैनाबाद में मंगलवार को मातमी जुलूस का आयोजन किया गया। जुलूस के दौरान कोतवाली पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए। यह ऐतिहासिक जुलूस प्रातः लगभग 11:00 बजे से इमामीया मस्जिद से बरामद किया गया जिसमें स्थानीय अंजुमन अज़ादारिया हुसैनाबाद के नेतृत्व में जुलूस का आयोजन किया गया जिसका संचालन सैयद परवेज़ मेहदी शहर अरसी द्वारा किया गया जुलूस के दौरान मौलाना सैयद आरजू हुसैन आब्दी समेत मौलाना अनवार हसन रिजवी, मौलाना नदीम रज़ा ज़ैदी ने कर्बला का बयान पेश किया।
जुलूस अपने प्राचीन मार्ग से भ्रमण करता हुआ अज़ा-ए सैय्यदा में जाकर संपन्न किया गया। जुलूस में अंजुमन नासरुल अज़ा अंजुमन गुन्च-ए नासरुल अज़ा अंजुमन तमन्ना-ए ज़हरा बड़ागांव अंजुमन अलमदारिया खनुवाई अंजुमन गुलशन-ए इस्लाम जौनपुर अंजुमन हैदरिया अब्दुल्लापुर अकबरपुर अंजुमन हुसैनिया सैदपुर आजमगढ़, ने अपने मकसूस अंदाज में नौहा खानी व सीना ज़नी पेश करते हुए जुलूस को अपने गंतव्य तक पहुंचाया। जुलूस के दौरान हसन अब्बास, समीम हैदर, मोहम्मद फिरोज़, मन्ना खान, तौहीद अली खान, जफर, हसन मेहंदी, बबलू, समेत हजारों श्रद्धालु मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!