जौनपुर। चंदवक थाना क्षेत्र पतरही चौकी अंतर्गत बलरामपुर (नरकटा) खोर हरिप्रसाद सिंह के घर पर चोरों ने बिती रात को करीब कई लाखो के गहने एवं किमती सामान के उपर किया हाथ साफ कर सीमेंट के पतरे को हटाकर चोरो ने गहना ले रफूचक्कर हो गए। जानकारी मुताबिक चंदवक थाना क्षेत्र के हरिप्रसाद सिंह के घर को निशाना बनाते हुए बिती रात शुक्रवार को चोरों ने लाखो रुपये के गहनें एवं किमती सामानो को चुराकर रफुचकर हो गए। जब सुबह हरिप्रसाद सिंह टहलने के लिए गए तो घर के पिछे के देवाल के सिमेंट सिट के पतरे का हिस्सा हटा देकर आश्चर्य मे पड़ गए पतरे का कुछ हिस्सा टूटा देखर आश्चर्यचकित हो गए जब घर के अंदर जाकर देखा तो करीब घर मे रखें बख्शे मे रखा लाखों रूपये के गहने एवं किमती सामानो पर चोरो ने अपना हाथ साफ कर फरार हो गए। मामले की शुनबुन ग्रामीणों को लगी तो ग्रामीण ईकठा हो गए। तत्काल घर वालो ने चंदवक थाना प्रभारी वृजेश कुमार गुप्ता को फोनकर बताया की मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल प्रभाव से कार्यवाही करें जिसके बाद चंदवक थाना प्रभारी मौके पर पहुंचकर झानबिन कर सुराग मे लग गए। वहीं हरिप्रसाद के घरवालों ने कहा की करीब दस से बारह लाख रुपए का गहनें एवं सामान की चोरी हुई हैं।
लाखों रुपए एवं किमती सामानों पर चोरों ने किया हाथ साफ…….
