लेन-देन के विवाद में बरसाई थीं गोलियां, कई पुराने मुकदमों में भी वांछित
जौनपुर। सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के सिद्धीकपुर में 17 अगस्त को हुई सनसनीखेज फायरिंग कांड का खुलासा करते हुए पुलिस ने एक आरोपी को धर दबोचा। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार बदमाश पर पहले से भी कई गंभीर मुकदमे दर्ज हैं।
दरअसल, संजय नीलेश कॉलोनी में आधा दर्जन बाइक सवार बदमाशों ने दिनदहाड़े गोलियां बरसा कर दहशत मचा दी थी। घटना स्थल से पुलिस ने तीन बाइक और खाली खोखे बरामद किए थे, जबकि हमलावर मौके से फरार हो गए थे। आरोप है कि यह फायरिंग लोहता निवासी रौनक सिंह को जान से मारने की नीयत से की गई थी। मामला पैसों के लेन-देन से जुड़ा हुआ था।
पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर मखमेलपुर गांव निवासी देवानंद गौतम को नहर के पास से बाइक समेत गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने पूछताछ में न केवल इस वारदात को स्वीकार किया बल्कि यह भी कबूल किया कि 30 जून को कोरिडिहा में डॉक्टर संदीप प्रजापति के घर पर रंगदारी के लिए की गई फायरिंग में भी उसकी भूमिका थी। आरोपी ने बताया कि वारदात उसके दो साथियों के कहने पर की गई थी और असलहे अब उन्हीं के पास हैं।
थानाध्यक्ष जयप्रकाश यादव ने बताया कि घटना में शामिल सभी बदमाशों की पहचान की जा रही है। उन्होंने कहा कि आरोपियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जा रही है। साथ ही “महाकाल गैंग” की गतिविधियों पर भी पुलिस की नजर है और गैंग के सक्रिय सदस्यों को चिह्नित किया जा रहा है।