जौनपुर! सिकरारा थाना क्षेत्र अंतर्गत विसावा गांव के गल्ला व्यवसाई कुँवरचंद पर गुरुवार देर रात पिकप वाहन से गल्ला उतरवाते समय अपाचे बाइक सवार बदमाशों ने की थी फायरिंग, बालबाल बच गया था व्यापारी, शनिवार रात रंगदारी का फोन आने से सहम गया ,मुकदमा दर्ज, सिकरारा के बरिया की पाही “विसावा” निवासी गल्ला व्यवसाई के फोन पर शनिवार की रात अज्ञात बदमाशों ने पचास लाख रुपये के लिए रंगदारी की मांग की, बदमाशो ने दो दिनों की मोहलत देते हुए यह भी धमकी दी हैं कि दो दिन पूर्व केवल फायरिंग की थी यदि पुलिस की मदद लिए तो दोनो बेटों से हाथ धो दोंगे। बदमाशो के धमकी भरे फोन कॉल से व्यवसाई व उसके परिजन बुरी तरह सहम गए है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। रंगदारी का मुकदमा दर्ज करने के साथ व्यापारी के घर पुलिस बल की तैनाती के साथ एसओजी व पुलिस की टीमें उक्त फोन कॉल की जांच में जुट गई।
बता दे बीते 25 जुलाई की रात साढ़े दस बजे उक्त बाजार निवासी कुँवरचन्द गुप्ता दुकान पर पिकअप वाहन से गल्ला उतरवा रहे थे, तभी अपाचे बाइक सवार तीन बदमाश मुंह बांधे थे, असलहे से फायरिंग किये जब तक लोग समझते उक्त बदमाश शेरवा की तरफ भाग गए। व्यवसाई की माने तो चार फायरिंग हुई थी, पुलिस ने मौके से दो खोखा बरामद किया। बदमाशो की फायरिंग से कुँवरचन्द बाल बाल बच गये थे, दो छर्रा उक्त वाहन पर लगने के निशान मिले थे। पुलिस पीड़ित व्यवसाई से तहरीर लेकर अज्ञात बदमाशों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर कई पहलुओं पर जांच कर रही कि शनिवार रात कुँवरचंद के मोबाइल पर बदमाशों का धमकी भरा फोन आ गया। इस सम्बंध में थानाध्यक्ष आशुतोष गुप्ता ने बताया कि शनिवार रात व्यापारी से रंगदारी मांगने की जानकारी मिली, अज्ञात बदमाशों के विरुद्ध रंगदारी का मुकदमा दर्ज कर फोन कॉल्स की जांच करने के साथ पुलिस व एसओजी की टीमें बदमाशों का सुराग लगाने में जुटी है,शीघ्र ही घटना का खुलासा कर दिया जाएगा।
बदमाशों ने गल्ला व्यवसाई से मांगी 50 लाख की रंगदारी, मचा हड़कंप
