जौनपुर। खुटहन थाना क्षेत्र के दो अलग अलग गांवों में सोमवार की रात चोरों ने विद्यालय में रखा एमडीएम का बर्तन, गैस सिलेंडर व खेल के मैदान में लगे सोलर लाइट का पैनल पार कर दिया। घटना की जानकारी दूसरे दिन सुबह होने पर अज्ञात चोरों के खिलाफ थाने में तहरीर दी गई है। पटैला मनिहर प्राथमिक विद्यालय का ताला चटकाकर चोर दो भरा हुआ रसोई गैस सिलेंडर, बर्तन व आंगनबाड़ी किट चोर उठा ले गए। वहीं इमामपुर गांव में खेल के मैदान में लगा सोलर लाइट का पैनल भी चोरों ने पार कर दिया। स्कूल से हुई चोरी की घटना की तहरीर प्रधानाध्यापक ने तथा पैनल चोरी के मामले में ग्राम प्रधान संतलाल सोनी ने थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ तहरीर दिया है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
एमडीएम का बर्तन, सिलेंडर व सोलर लाइट का पैनल चोरी
