जौनपुर। यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया की जौनपुर क्षेत्र के विकास भवन में स्थित विकास भवन शाखा की नवीनीकृत परिसर का उद्घाटन किया गया। परिसर का उद्घाटन मुख्य विकास अधिकारी साईं सीलम तेजा के करकमलों द्वारा किया गया। नवीनीकृत परिसर के उद्घाटन में मुख्य अतिथि के साथ शैलेन्द्र कुमार क्षेत्र प्रमुख यूनियन बैंक जौनपुर, अग्रणी जिला प्रबंधक शकर चन्द्र सामंत, उप क्षेत्र प्रमुख सुबोध कुमार विकास भवन के शाखा प्रबंधक रोहित चन्द्र सहित विकास भवन के सभी गणमान्य ग्राहक उपस्थित रहे।
विकास भवन शाखा की यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया की नवीनीकृत परिसर का उद्घाटन
