जौनपुर। चंदवक थाना क्षेत्र अंतर्गत चवरवर बरौटी गांव में बच्चों के मामूली विवाद में दो पक्षों में जमकर चले लाठी डंडे। एक पक्ष से तीन व दूसरे पक्ष से दो लोग घायल हो गए। सूचना पर मौके से पहुंची पुलिस ने घायलों का इलाज सीएचसी में कराया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई में जुटी। बताया जा रहा हैं कि दोनों पक्ष के बच्चों में मामूली विवाद हो गया।जानकारी होने पर विवाद में बड़े लोग कूद पड़े और दोनों तरफ से गाली गलौज होने लगा। देखते ही देखते लाठी डंडे चटकने लगे। जिससे एक पक्ष से जलालुद्दीन, नजमुद्दीन व जलालुद्दीन का लड़का अल्तमश व दूसरे पक्ष से अजीमुल्ला व नसरू घायल हो गए। सूचना पर पहुँची पुलिस ने घायलों का इलाज सीएचसी में कराया। और मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई में जुट गई है।
बच्चों के विवाद में दो पक्षों में जमकर चले लाठी डंडे, पांच घायल
