उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में यातायात प्रभारी निरीक्षक ने अपनी टीम के साथ चलाया यातायात का अनोखा अभियान। मुख्यमंत्री के आदेश के बाद जिले के पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में यातायात प्रभारी जीडी शुक्ला ने चार पहिया वाहनों के फिटनेस व मोटरसाइकिल पर बिना हेलमेट चलने वालों के लिए चलाया अनोखा अभियान। बताते चले बाइक सवार बिना हेलमेट के वाहन चलाने वाले लोगों को रोका गया और उन्हें जागरूक किया गया कि बिना हेलमेट लगाए वाहन लेकर सड़क पर ना निकले। प्रभारी निरीक्षक की इस अनोखी पहल की पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ। वही कुछ वाहनों का चालान भी काटा गया। वही यातायात व्यवस्था को सुदृढ बनाने के लिए नगर के रोडवेज़ चौराहा पर बेतरतीब खड़ी राज्य परिवहन विभाग की कईयों बसों का चालान किया।
इस मामले पर यातायात प्रभारी जीडी शुक्ला ने बताया कि पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर यह अभियान चलाया जा रहा बिना हेलमेट के वाहन चला रहे वाहन स्वामियों को रोका गया है रोकने के बाद यातायात नियम के लिए जागरूक करते हुए बाद में हिदायत देकर छोड़ दिया गया कि आगे से सभी लोग यातायात नियमों का पूर्णरुप से पालन करेंगे जो लोग नियमों का पालन नहीं करेंगे उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। यातायात प्रभारी निरीक्षक ने इस यातायात जागरुकता अभियान के दौरान बिना हेलमेट लगाए हुए वाहन स्वामियों को रोक कर उनके अनमोल जीवन की सुरक्षा के लिए विधिवत् समझाया और उन सभी को बिना हेलमेट के वाहन ना चलाने के लिए दिलाया शपथ।