जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के फार्मेसी संस्थान में बायोटेक विभाग की प्रोफेसर वंदना राय और विवेकानंद केंद्रीय पुस्तकालय के प्रभारी डॉ. विद्युत कुमार मल्ल के सेवानिवृत्त होने पर एक गरिमामय विदाई समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम में शिक्षकों और कर्मचारियों ने उनके 25 वर्षों की सेवा को सराहा और उन्हें अंगवस्त्र व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।
विश्वविद्यालय की उपलब्धियों में अहम योगदान
समारोह में प्रो. मानस पांडेय ने प्रो. वंदना राय के योगदान की प्रशंसा करते हुए कहा कि उन्होंने शिक्षण और शोध के क्षेत्र में विश्वविद्यालय को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया। उनका नाम दुनिया के शीर्ष दो प्रतिशत वैज्ञानिकों की सूची में शामिल होना विश्वविद्यालय के लिए गर्व की बात है। वहीं, डॉ. विद्युत मल्ल ने पुस्तकालय को एक उत्कृष्ट केंद्र बनाने और शोध गंगा परियोजना की सफलता में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
विदाई के मौके पर साझा किए अनुभव
प्रो. वंदना राय ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि विश्वविद्यालय तेजी से प्रगति कर रहा है और भविष्य में और अधिक ऊंचाइयों को छूने की क्षमता रखता है। डॉ. विद्युत मल्ल ने भावुक होते हुए बताया कि दूसरे प्रदेश से होने के बावजूद विश्वविद्यालय ने उन्हें अपनापन दिया। उन्होंने छात्रों से आग्रह किया कि वे पुस्तकालय का अधिक से अधिक उपयोग करें।
समारोह में शामिल गणमान्य
कार्यक्रम का संचालन प्रो. अविनाश पाथर्डीकर ने किया। इस अवसर पर प्रो. देवराज, प्रो. अजय प्रताप सिंह, प्रो. प्रमोद यादव, प्रो. प्रदीप कुमार, प्रो. रजनीश भास्कर, प्रो. मुराद अली, प्रो. रवि प्रकाश, प्रो. संतोष कुमार, डॉ. श्याम कन्हैया सिंह, डॉ. जान्हवी श्रीवास्तव, डॉ. वनिता सिंह और कर्मचारी संघ के महामंत्री रमेश यादव समेत बड़ी संख्या में शिक्षक एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
समारोह ने दोनों विदाई लेने वाले शिक्षकों की यादों और योगदानों को संजोने का अवसर प्रदान किया।