“पूर्वांचल लाईफ” ब्यूरो
जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के तत्वाधान में 32वां रोवर रेंजर समागम केराकत के लालती कुमुदेश्वर एजुकेशनल ट्रेनिंग महाविद्यालय घूरहुपुर में आयोजित हुआ। दो दिवसीय इस आयोजन का उद्घाटन सत्र 2 मार्च को रहा जबकि समापन रविवार 3 मार्च को दोपहर तीन बजे हुआ। महाविद्यालय के प्रबंधक डॉ दिनेश त्रिपाठी और पूर्वांचल विश्वविद्यालय रोवर रेंजर्स के आयुक्त डॉ अजय दुबे नें रविवार को आए सभी अतिथियों का स्वागत किया। जिसमें मुख्य रूप से बाबू प्रसिद्ध नारायण सिंह महाविद्यालय के प्रबंधक अशोक सिंह, हिंदुस्तान अखबार के वरिष्ठ पत्रकार और सेवानिवृत्त शिक्षक ऋषिकेश त्रिपाठी, हिंदी दैनिक राष्ट्रीय त्याग के सह संपादक और राजनीतिक विश्लेषक पंकज कुमार मिश्रा, भोजपुरी गायक आशीष पाठक मुख्य रहें। रविवार को समापन सत्र से पहले रोवर रेंजर्स की विभिन्न टीमों में टेंट निर्माण, पुल निर्माण, झांकी, नाटक इत्यादि की प्रस्तुति दी।उपस्थित टीमों में मिहरावा पीजी कॉलेज, टीडी पीजी कॉलेज, बयालसी पीजी कॉलेज, मोहम्मद हसन पीजी कॉलेज, एलकेएम पीजी कॉलेज के रोवर रेंजर्स नें प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग किया।इस अवसर पर कार्यक्रम की मेजबानी कर रहा एलकेएम पीजी कॉलेज घूरहुपुर का समस्त स्टॉफ उपस्थित रहा। कार्यक्रम की संयोजक निवेदिता राय रहीं जबकि संचालन आदर्श तिवारी नें किया।