करेंट लगने से युवक की हुई दर्दनाक मौत

Share

जौनपुर। सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के सिद्दीकपुर में करेंट लगने से एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। प्राप्त जानकारी के अनुसार सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के राम सामुझ विश्वकर्मा का पुत्र पिंटू विश्वकर्मा लकड़ी कारोबार का काम करता था। रविवार सुबह वह सिद्दीकपुर में स्थित बजरंग कालोनी के निवासी शिव प्रकाश के घर दरवाज़ा लगाने गया हुआ था। दोपहर करीब 1 बजे फोन के माध्यम से परिजनों को सूचना मिली कि पिंटू विश्वकर्मा की विद्युत करंट की चपेट में आने से मौत हो चुकी है। मौत की खबर लगते ही परिजनों में हाहाकार मच गया रोते—बिलखते परिजन मौके पर पहुंचे तो पिंटू की मौत हो चुकी थी। परिजनों ने बताया कि पिंटू दो भाई थे। घर में बड़ा होने के नाते परिवार की सारी जिम्मेदारी पिंटू के सिर पर थी। पिंटू लकड़ी का काम-काज करके परिवार का गुजर-बसर कर रहा था। इस बाबत पूछे जाने पर थानाध्यक्ष ने बताया कि तहरीर प्राप्त हुई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। विधिक कार्रवाई की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!