प्रयागराज। ग्राम सभा गौरा, करछना में प्रातः काल अथर्वन फाउंडेशन द्वारा पर्यावरण जागरूकता और वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
संस्था सचिव डॉ कंचन मिश्रा के नेतृत्व में प्रोफेसर प्रद्युमन सिंह के आवास पर अनार, अमरूद, आंवला, शलजम, जामुन ,नींबू, करौंदा, अंगूर, बेल, पपीता इत्यादि जैसे 150 फलदार पौधे रोपित किया गया। वरिष्ठ स्त्री रोग विशेषज्ञ डा० अलका दास द्वारा प्रधान प्रतिनिधि गुलाब चंद को संस्था का झोला भेंट किया गया। संस्था उपाध्यक्ष शैलेन्द्र सिंह ने दैनिक जीवन में वृक्षों के महत्त्व पर वृहद प्रकाश डाला। इस अवसर पर डा.अलका दास, डा.कंचन मिश्रा, सुषमा, चंचल, अभिराम सिंह, अवध सिंह, डा.प्रद्युम्न सिंह, सुरेश तिवारी, विजयपाल, शैलेन्द्र सिंह, अंकित पाठक, संदीप एवं ग्रामीण उपस्थित रहे। संस्था के बैनर तले दोपहर में देव स्पोर्ट्स पब्लिक स्कूल बसवार चाका में डा. सुभाष चंद वर्मा के नेतृत्व में 25 पौधे रोपित किए गए। इस अवसर पर इलाहाबाद मेडिकल एसोसिएशन, प्रयागराज के डा. कमल सिंह, डा. सुबोध जैन, डा.युगांतर पाण्डेय, डा. तरु पाण्डेय, डा.सुभाष चंद वर्मा, डा.शार्दूल सिंह, चंद्रभान राय, शशांक शर्मा उपस्थित रहे।