जौनपुर/बदलापुर
सल्तनत बहादुर महाविद्यालय बदलापुर जौनपुर में शासन एवं वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर के निर्देशानुसार अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर रोवर्स-रेंजर्स के तत्वावधान में योग शिविर का आयोजन किया गया! महाविद्यालय के प्रबंधक श्याम सिंह तथा प्राचार्य प्रो.सुनील प्रताप सिंह के संरक्षकत्व में योग गुरु अखिलेश योगी ने योग शिविर का संचालन किया। कार्यक्रम का संयोजन रोवर्स-रेंजर्स प्रभारी डॉ.कर्मचन्द यादव ने किया। इस दौरान डॉ.रेखा मिश्रा,प्रशिक्षक सुनील यादव, ऋतुपर्ण सिंह, शैलेश विश्वकर्मा, विजय प्रकाश सहित रोवर्स-रेंजर्स छात्र-छात्राओं की उपस्थिति रही।